Friday, October 23, 2015

Defence Ministry Divides Maharashtra-Gujarat Naval Areas into Two Separate Headquarters

Union Government of India create two Naval Area under Maharashtra and Gujarat Naval Area.
रक्षा मंत्रालय के संचालन और प्रशासनिक संगठनात्मक संरचना को बढ़ाने के क्रम में दो अलग-अलग मुख्यालय में तत्कालीन महाराष्ट्र और गुजरात (MnG) नौसेना क्षेत्र को विभाजित किया गया है. वे नौसेना क्षेत्र महाराष्ट्र फ्लैग ऑफिसर और गुजरात फ्लैग ऑफिसर मे विभाजित किया गया है.

इस विभाजन के लाभ

  • यह विभाजन पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा पर बेहतर सतर्कता के लिए मद्दगार होगा.
  • यह विभाजन संबंधित राज्य सरकारों, स्थानीय अधिकारियों और मछुआरों के साथ बेहतर संचार और समन्वय में सहायक होगा.
महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर का प्रभारी रियर एडमिरल सतीश नामदेव बनाया गया हैं. वहीं, रियर एडमिरल मुरलीधर पवार को गुजरात नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर बनाया गया हैं.

No comments:

Post a Comment