Friday, October 9, 2015

2015 Nobel Prize in Literature

2015 Nobel Prize in Literature

साहित्य के क्षेत्र में 2015 के नोबेल पुरस्कार

बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलक्सविच ने साहित्य में 2015 के नोबेल पुरस्कार जीता है, उन्हे अपने पॉलीफोनिक लेखन "साहस और पीड़ा के लिए एक स्मारक" के लिए चयन किया गया है.इसके साथ ही वह 14वी महिला साहित्य पुरस्कार विजेता बन गयी है और बेलारूस से पहली लेखिका जिसने साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीता है.

स्वेतलाना एलक्सविच

स्वेतलाना एलक्सविच का जन्म 31 मई 1948 को यूक्रेन में हुआ था. स्वेतलाना ने 1967 और 1972 के बीच मिन्स्क विश्वविद्यालय में पत्रकारिता का अध्ययन किया.स्वेतलाना ने कई वर्षों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम किया और बाद मे 1985 में उनकी पहली पुस्तक युद्ध की एनोमली चेहरा प्रकाशित हुई.स्वेतलाना की पुस्तक चेरनोबिल से आवाज़ें (2005), जिन्की लड़के: अफगानिस्तान युद्ध से सोवियत आवाज़ें (1992) काफी प्रसिद्ध रही. स्वेतलाना ने एक लेखक के रूप में साहस और गरिमा के लिए 2007 में स्वीडिश कलम पुरस्कार जीता था.

2014 के साहित्य के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार पैत्रिक मोदियानो को दिया गया था. वर्तमान पुरस्कार विजेताओ को पुरस्कार, अल्फ्रेड नोबेल की बरसी पर अंकन स्टॉकहोम, स्वीडन में एक औपचारिक समारोह में 10 दिसंबर 2015 को वितरीत किए जाएगे.

No comments:

Post a Comment