शीला वाट (Sheila Watt-Cloutier)
शीला वाट इनुइट और कनाडा की प्रसिद्ध आर्कटिक कार्यकर्ता ने 2015 का राइट लाइवलीहुड पुरस्कार जीता है. शीला वाट को यह सम्मान आजीवन आर्कटिक के इनुइट की रक्षा, जलवायु परिवर्तन और संस्कृति को बनाए रखने के लिए किए गए अपने कार्य के दिया गया है. शीला वाट यह सम्मान काक्षा जैकलिन और गीनो स्टेडो के साथ साझा करेगी.
काक्षा जैकलिन (Kasha Jacqueline Nabagesera)
गीनो स्टेडो (Gino Strada)
गीनो स्टेडो एक पेशेवर डॉक्टर है जो चिकित्सा दान इमरजेंसी के संस्थापक भी है, यह संस्था युद्ध पीड़ितों के पुनर्वास के लिए मदद करती है.
राइट लाइवलीहुड पुरस्कार के बारे में
- यह पुरस्कार स्वीडिश-जर्मन डाक टिकट संग्रहकर्ता जेकब वॉन द्वारा 1980 में स्थापित किया गया था.
- यह पुरस्कार पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय विकास के क्षेत्र में लोगों के प्रयासों का सम्मान करता है.
- यह पुरस्कार एक वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है, जिसमे पुरस्कार राशि 3 लाख क्रोनर है, क्रोनर स्वीडन की मुद्रा है.
भारतीय जिन्होने राइट लाइवलीहुड पुरस्कार जीता
- कुल 12 भारतीय व्यक्ति/संस्था जिन्होने राइट लाइवलीहुड पुरस्कार जीता, उनमे से महत्वपूर्ण है.
- वर्ष 2008 में क्रिश्नाम्मल जगन्नाथन और शंकरलिंगम जगन्नाथन
- वर्ष 2006 में रुथ मनोरमा
- वर्ष 2004 में स्वामी अग्निवेश / असगर अली इंजीनियर
- वर्ष 2004 में केरल की पीपुल्स साइंस आंदोलन
No comments:
Post a Comment