करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
हिन्दी जगत-विस्तार और संभावना, दसवा विश्व हिंदी सम्मेलन (विश्व हिंदी सम्मेलन) भोपाल, मध्य प्रदेश में शुरू हो गया है. तीन दिवसीय सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया, यह 32 साल बाद भारत ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित किया गया.
डीआरडीओ की पहली महिला महानिदेशक कौन हैं ?
मनप्रीत बराड़
जे. मंजुला
झुंपा लाहिड़ी
भानु अथैया
जे. मंजुला 9/9/2015 को डीआरडीओ की पहली महिला महानिदेशक बनी, यह चार्ज उऩहोने के. डी. नायक से लिया जोकि विशिष्ट वैज्ञानिक एवं महानिदेशक है.
उच्च शिक्षा कर्ज योजना किस केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू की गई ?
चंडीगढ़
दमन और दीव
पुडुचेरी
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा कर्ज योजना (कौशल विकास गारंटी योजना ) की शुरुआत की है, जिसके तहत छात्रों को बैंकों की ओर से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराया जाएगा. इसमें गारंटर सरकार होगी.
जैन धर्म का पर्यूषण पर्व कब बनाया जाता है ?
13-18 सितंबर
12-17 सितंबर
8-13 सितंबर
14-19 सितंबर
13-18 सितंबर, पर्यूषण पर्व जैन धर्म का मुख्य पर्व है. श्वेतांबर इस पर्व को 8 दिन और दिगंबर संप्रदाय के जैन अनुयायी इसे दस दिन तक मनाते हैं. इस त्योहार पर ही दो दिन का मांस प्रतिबंध विवाद, नई मुंबई मे फैला.
लंदन स्थित रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा रजत पदक प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है ?
डॉ जी. सतीश रेड्डी
मनदीप जांगड़ा
अभिलाषा म्हात्रे
स्वर्ण सिंह
डॉ जी. सतीश रेड्डी, उन्हे भारत में एयरोस्पेस और वैमानिकी को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है. रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी दुनिया में सबसे पुराना वैमानिक (aeronautical) संस्था है.
वतॆमान मे किस एशियाई देश की ससदं ने हिदुं राष्ट्र विधेयक खारिज कर दिया ?
नेपाल
भुटान
बांग्लादेश
श्रीलंका
नेपाल, हिन्दू समर्थक समूह राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी नेपाल (आरपीपी-एन) की ओर से यह प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसमें संविधान में संशोधन के जरिए नेपाल का हिन्दू राष्ट्र का दर्जा फिर से बहाल करने की बात की गई थी. 601 सदस्यीय संविधान सभा में दो तिहाई से अधिक सदस्यों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया के 29 वें प्रधानमंत्री कौन है ?
मैल्कम टर्नबुल
टोनी एबट
यूसुफ एलॉयसियस लियोन्स
केविन रुड
मैल्कम टर्नबुल सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के आंतरिक पार्टी नेतृत्व मतदान में टोनी एबट को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 29 वें प्रधानमंत्री बने.
अमेरिका में प्रतिष्ठित चैंपियंस (Champions of Change) पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया है ?
ज्योति चेतना
श्वेता प्रभाकरन
जूलियट एंगस
पूनम प्रिया
श्वेता प्रभाकरन, श्वेता प्रभाकरन को उनके गैर-लाभकारी संगठन के माध्यम से इंटरनेट कोडिंग की शिक्षा प्रदान करने प्रयासों के लिए चुना गया. श्वेता प्रभाकरन Everybody Code Now की संस्थापक और सीईओ है.