करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
महिलाओं के एकल वर्ग में डेनमार्क ओपन बैडमिंटन खिताब 2015 जीतने वाले खिलाडी का नाम क्या है ?
युरी ली
पी वी सिंधू
चेन लोंग
कौपु सांघ
युरी ली
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1935 में शुरू किया गया था और सबसे पुराने बैडमिंटन टूर्नामेंट में से एक के रूप में माना जाता है. वर्ष 2015 मे महिलाओं के एकल वर्ग का खिताब चाइनिज खिलाड़ी युरी ली ने जीता है. ओडेंस, डेनमार्क में खेले गए फाइनल मैच में युरी ली ने भारतीय खिलाड़ी को पीवी सिंधु को हराया.
लघु फिल्म श्रेणी में लंदन फिल्म समारोह में पुरस्कार जीतने वाले भारतीय फिल्म कौन सी है ?
विजडम ट्री
थाय वोम्ब
एन ओल्ड डॉग डायरी
मसान
एन ओल्ड डॉग डायरी
लघु फिल्म श्रेणी में लंदन फिल्म समारोह में पुरस्कार जीतने वाले भारतीय फिल्म एन ओल्ड डॉग डायरी है.
उस टाइफून का नाम जिसने हालही मे नॉर्थर्न फिलीपींस से टकराया है ?
कॉमन
कोप्पू
लिंफ़ा
कुजिरा
कोप्पू
कोप्पू टाइफून ने हालही मे नॉर्थर्न फिलीपींस से टकराया है. यह टाइफून केटेगरी-4 का टाइफून है जिसमे हवाओ की रफ्तार 240 किमी प्रति घंटा है.
वर्ष 2015 मे कनाडा के 23 वें प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?
एलिजाबेथ मैई
थॉमस मुलकार
स्टीफन हार्पर
जस्टिन ट्रुडो
जस्टिन ट्रुडो
लिबरल पार्टी के जस्टिन ट्रुडो को 184 सीटो के साथ कनाडा के 23 वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है.
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के वर्ष 2015 मे इटली मे शुरु किये सैन्य अभ्यास का नाम क्या हैं ?
शाहीन मिलिट्री एक्सरसाइज
ट्रिडेंट जन्क्टर मिलिट्री एक्सरसाइज
ईगल मिलिट्री एक्सरसाइज
उपरोक्त मे से कोई नही
ट्रिडेंट जन्क्टर मिलिट्री एक्सरसाइज
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने नए सुरक्षा खतरों का जवाब करने के लिए और गठबंधन की क्षमता का परीक्षण करने के लिए इटली में "ट्रिडेंट जन्क्टर मिलिट्री एक्सरसाइज" शुरू किया है.
वर्ष 2015 मे दिल्ली के नए नए लोकायुक्त किसे बनाया गया है ?
मनमोहन सरीन
एस एस कोठारी
रेवा खेत्रपाल
जय सिंह सेखों
रेवा खेत्रपाल
दिल्ली के पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल को दिल्ली के नए लोकायुक्त के रूप में चुना गया है.
केंद्र सरकार ने खेल के क्षेत्र मे नव स्थापित अखिल भारतीय परिषद का अध्यक्ष (All India Council of Sports) किसे बनाया है ?
जे आनंद
सुंदरम करिवर्धन
वी आर नरेन कुमार
विजय कुमार मल्होत्रा
विजय कुमार मल्होत्रा
केंद्र सरकार ने खेल के क्षेत्र मे नव स्थापित अखिल भारतीय परिषद का अध्यक्ष (All India Council of Sports) विजय कुमार मल्होत्रा को बनाया है.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस किस अमेरिकन कपंनी का अधिग्रहण करने जा रही है ?
एस के हायनिक्स
नूह कंसल्टिंग
अर्दुइनो
अल्ट्रा
नूह कंसल्टिंग
भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस, अमेरिकन तेल और गैस परामर्श फर्म "नूह कंसल्टिंग" का 70 मिलियन डॉलर्स मे अधिग्रहण करने जा रही है.
राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाले पहले पुरुष व्यक्ति कौन है ?
आलोक रावत
भगवान सिंह
मनमोहन शर्मा
हरीमोहन गुप्ता
आलोक रावत
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक रावत राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाले पहले पुरुष है.
केंद्र सरकार भारतीय पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) और भारतीय पुलिस संस्थान की स्थापना किस राज्य में करने जा रही है ?
अरुणाचल प्रदेश
गुजरात
नई दिल्ली
राजस्थान
नई दिल्ली
हाल ही मे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली मे भारतीय पुलिस फाउंडेशन (आईपीएफ) और भारतीय पुलिस संस्थान का उद्घाटन किया.
आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.
No comments:
Post a Comment