खड्ग प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के 38 वे प्रधानमंत्री होंगे. इन्होने अपने ही प्रतिद्वंद्वी और निवर्तमान प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को हराया है.
खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
खड्ग प्रसाद शर्मा ओली वर्तमान मे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष हैं. ओली ने तीन बार वर्ष 1991, 1994 और 1999 में संसद सदस्य चुने जा चुके है, इन्होने झापा विधानसभा क्षेत्रों से वर्ष 1966 में अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की. ओली वर्ष 2006 मे गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के लिए देश के उप प्रधानमंत्री और मंत्री थे.
No comments:
Post a Comment