करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर किस क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आते है ?
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आते है, शशांक मनोहर पेशे से एक प्रमुख वकील है. इससे पहले वह 2008-2011 बीसीसीआई के 29 वें अध्यक्ष रह चुके है.
वह कौनसा यूरोपीय देश है, जिसने 3 अक्टूबर 2015 को एकीकरण की 25 वीं वर्षगांठ मनाई ?
बुल्गारिया
नीदरलैंड
हंगरी
जर्मनी
जर्मनी
3 अक्टूबर 1990 को, जर्मनी के एकीकरण की संधि प्रभाव में आयी, जिससे जर्मनी के विभाजित दो हिस्से पूर्वी जर्मनी और पश्चिम जर्मनी को एकजुट किया जा सका. तब से इस तिथि को जर्मनी के राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
जैक डोरसी
डिक कोस्टोलो
एडम बैन
विलियम कैम्पबेल
जैक डोरसी
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर मे दूसरी बार के लिए स्थायी सीईओ के रूप में अपने सह-संस्थापक और अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी को नियुक्त किया है.
वर्ष 2015 में फिजियोलॉजी या चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली महिला कौन है ?
गीटी कोरी
लिंडा बी बक
एलिजाबेथ एच ब्लैकबर्न
यूयू तू वोन
यूयू तू वोन
गीटी कोरी वर्ष 1947 मे फिजियोलॉजी या चिकित्सा क्षैत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला थी, लिंडा बी बक को वर्ष 2004 का चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार दिया गया, एलिजाबेथ एच ब्लैकबर्न को वर्ष 2009 का चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार दिया गया और यूयू तू वोन को वर्ष 2015 के फिजियोलॉजी या चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
2015 की विश्व कप शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीती ?
सेर्गेई करजाकीन
पीटर सिवीडलर
विश्वनाथन आनंद
मैग्नस कार्लसन
सेर्गेई करजाकीन
एक रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर है, इन्होंने 12 साल और 7 महीने की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र शतरंज ग्रैंडमास्टर बनने के लिए रिकॉर्ड बना रखा है.इन्होंने 6-4 स्कोर से पीटर सिवीडलर (रूस) को बाकू, अज़रबैजान मे आयोजित विश्व कप शतरंज चैम्पियनशिप मे हराया.
आईएनएस अस्रधारिडी को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया यह किस जहाज का स्थान ग्रहण करगा ?
आईएनएस विक्रांत
आईएनएस कोच्चि
आईएनएस चक्र
आईएनएस अष्ठवाहीनी
आईएनएस अष्ठवाहीनी
भारतीय नौसेना के पहली बार पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और निर्मित टारपीडो पोत आईएनएस अस्रधारिडी, आईएनएस अष्ठवाहीनी का स्थान ग्रहण करगा.
दिनांक 9 अक्टूबर 2015 को भारत देश में किस रूप में मनाया गया ?
जल सेना दिवस
थल सेना दिवस
वायु सेना दिवस
अंतरराष्ट्रीय एकता दिवस
वायु सेना दिवस
9 अक्टूबर 2015 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश मे भारत ने वायु सेना के 83वे स्थापना दिवस मनाया.
अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल के नए अध्यक्ष कौन है ?
होइसग ली
आर पचौरी
रॉबर्ट वाटसन
जो बार्टन
होइसग ली
दक्षिण कोरिया के होइसग ली को जलवायु परिवर्तन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतर सरकारी पैनल के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है, ये आर पचौरी (भारतीय) का स्थान लेगे.
नोबेल पुरस्कार कितने क्षैत्रो मे दिया जाता है ?
पाँच
छ
सात
चार
छ
नोबेल पुरस्कार मे कुल 6 क्षैत्रो मे दिया जाता है, जिनमे प्रमुख 5 क्षैत्र है, रसायन विज्ञान, साहित्य, शांति, भौतिकी, फिजियोलॉजी या चिकित्सा.साथ ही 1968 से आर्थिक विज्ञान में भी नोबेल मेमोरियल पुरस्कार दिया जाता है.
परमाणु ऊर्जा आयोग, भारत के नए अध्यक्ष कौन है ?
शेखर बसु
आर के सिन्हा
अशोक सेन
विकास सिन्हा
शेखर बसु
पद्मश्री पुरस्कार विजेता शेखर बसु को परमाणु ऊर्जा आयोग, भारत के नए अध्यक्ष बनाया गया है.
आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.
No comments:
Post a Comment