करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
फॉर्च्यून पत्रिका के एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल महिला कौन हैं ?
जे. मंजुला
भानु अथैया
अरुंधति भट्टाचार्य
झुंपा लाहिड़ी
अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष हैं और फॉर्च्यून पत्रिका के एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष दो के रूप में भारतीय बैंकरों चंदा कोचर और अरुंधति भट्टाचार्य को स्थान मिला है।
विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कारोबार के संचालन के लिए भारत का सर्वोत्तम राज्य है?
गुजरात
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
गुजरात
कौन से समूह पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत केन्द्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया है ?
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग)
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ मणिपुर
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ त्रिपुरा
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ सिक्किम
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग), केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए नागा विद्रोही गुट, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (खापलांग) पर प्रतिबंध लगाया है।
2022 एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए कौन सा एशियाई देश चुना गया है ?
चीन
हांगकांग
बहरीन
इंडिया
पूर्वी चीन का झेजियांग प्रांत 2022 के एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) द्वारा चुना गया है.
उस यूरोपीय देश का नाम जहाँ शरणार्थी के वजह से आपातकाल की घोषणा की है ?
ऑस्ट्रिया
बेल्जियम
साइप्रस
हंगरी
हंगरी, हंगरी सरकार ने शरणार्थियों की बाढ़ से निपटने के लिए अपने दोनों क्षेत्र ज़ोन्ग्रैड और बक्स-किस्कुन में आपातकाल की घोषणा कर दी है. यह घोषणा हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान द्वारा की गई.
सर्च इंजन गूगल ने 17 सितम्बर को किस लोकप्रिय भारतीय व्यक्ति को डूडल के जरिये श्रद्धांजलि दी ?
मकबूल फिदा (एम.एफ.) हुसैन
नरेंद्र मोदी
अमर्त्य कुमार सेन
चित्तरंजन दास
एम.एफ. हुसैन का जन्म 17 सितम्बर, 1915 को हुआ था. सर्च इंजन गूगल ने लोकप्रिय भारतीय चित्रकार मकबूल फिदा (एम.एफ.) हुसैन की जन्मशती पर डूडल के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वह राज्य जहां कृष्णा और गोदावरी नदीयों को आपस में जोडा गया ?
तेलंगाना
आंध्र प्रदेश
तमिलनाडु
कर्नाटक
आंध्र प्रदेश, आंध्र प्रदेश ने अपनी दो बड़ी नदियों गोदावरी और कृष्णा को आपस में जोडा. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्राबाबू नायडू ने कृष्णा-गोदावरी प्रोजेक्ट का काम आठ महीने के रिकॉर्ड टाइम में इसे पूरा करवाया.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) 2015 का नानसें रिफ्यूजी पुरस्कार किसने जीता ?
अकीला आसिफी
अदीला आसिफी
अजीजा आसिफी
अशीफा आसिफी
अकीला आसिफी, अकीला आसिफी ने शरणार्थी शिविर में सख्त रूढ़िवादी सांस्कृतिक परंपराओं को पार करते हुए अफगान शरणार्थी लड़कियों का अध्यापन शुरू किया.
केंद्र सरकार की नीति, जिसे खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए बनाया गया ?
प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण व विकास योजना
प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
प्रधानमंत्री खनिज संपदा विकास योजना
प्रधानमंत्री खनिज संपदा कल्याण योजना
प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना का उद्देश्य खनन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए दीर्घावधि टिकाऊ जीवन यापन सुनिश्चित करना है.
भारत में विकासित दूसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, जिसका हाल ही में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
अमोघा-आई
नाग
हलीना
नामिका
अमोघा-आई, अमोघा-आई दूसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जिसका सफलतापूर्वक परीक्षण बबीना सेना रेंज, मध्य प्रदेश में किया गया था.
No comments:
Post a Comment