करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
वह बैंक, जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा कार्ड शुरू किया है ?
बैंक ऑफ़ बडौदा
भारतीय स्टेट बैंक
इलाहाबाद बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक
बैंक ऑफ़ बडौदा, बैंक ऑफ़ बडौदा ने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बडौदा मुद्रा कार्ड शुरू किया है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है ?
राहुल द्रविड़
विनोद कांबली
सौरव गांगुली
एस श्रीसंत
सौरव गांगुली, कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली का नामद्वारा की घोषणा की, इस नियुक्ति से पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव थे.
"गीता के समकालीन प्रासंगिकता पर प्रभाव" विषय पर सम्मेलन का आयोजन किस सस्थांन ने करवाया ?
भारतीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी परिषद
राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन
पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषदएस श्रीसंत
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, "गीता के समकालीन प्रासंगिकता पर प्रभाव" विषय पर सम्मेलन का आयोजन लंदन और यूनाइटेड किंगडम मे एक साथ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित किया गया.
कौनसे सरकारी संगठन ने "स्मार्ट गवर्नेंस" के लिए स्कॉच अवार्ड जीता है ?
कर्मचारी राज्य बीमा निगम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
खान सुरक्षा महानिदेशालय
वीवी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), ईपीएफओ ने पिछले दो साल में विभिन्न हितधारकों के कल्याण कार्य प्रयासों के लिए कुल 5 पुरस्कार जीते है.
जर्मन ऑटो निर्माता कंपनी वोक्सवैगन के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
मार्क फील्ड्स
मार्टिन विंटरकोर्न
मथायस मुलर
मैरी बारा
मथायस मुलर, मार्टिन विंटरकोर्न के जर्मन ऑटो निर्माता कंपनी वोक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हटने पर मथायस मुलर को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
भारत ने विश्व स्तरीय मार्स ऑर्बिटर मिशन किस तारीख को शुरू किया था ?
24/9/2014
25/9/2014
23/9/2014
26/9/2014
24/9/2014, भारत ने मार्स ऑर्बिटर मिशन 24/9/2014 को शुरू किया, जिसे हाल ही मे एक साल पुरा हुआ है.
विश्व पर्यटन दिवस-2015 का थीम क्या हैं ?
पर्यटन और सतत ऊर्जा: सतत विकास शक्ति
एक अरब पर्यटक, एक अरब के सुनहरे अवसर
पर्यटन और सामुदायिक विकास
पर्यटन और पानी: हमारे साझे भविष्य की रक्षा
एक अरब पर्यटक, एक अरब के सुनहरे अवसर, विश्व पर्यटन दिवस, संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की प्रमुख पहल है. यह 1980 के बाद से हर साल मनाया जाता है.
वह देश जंहा हाल ही में पंकज आडवाणी ने 2015 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (प्वाइंट फॉर्मेट) जीता है ?
प्यूर्टो रिको
न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका
एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया
व्रोकला, पोलैंड
एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, पंकज आडवाणी ने 2015 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (प्वाइंट फॉर्मेट) एडिलेड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया मे जीता.
वह खिलाड़ी जिसने हालही मे फार्मूला वन के जापानी ग्रां प्री खिताब मे प्रथम स्थान प्राप्त किया ?
लुईस हैमिल्टन
निको रोसबर्ग
सेबेस्टियन वेट्टल
किमि राइकोनेन
लुईस हैमिल्टन, मर्सिडीज के ब्रिटिश खिलाड़ी लुईस हैमिल्टन ने 25 पोईट के साथ फार्मूला वन के जापानी ग्रां प्री खिताब मे प्रथम स्थान प्राप्त किया.
मणिपुर के राज्यपाल के नाम जिनका 27 सितंबर 2015 को निधन हो गया ?
विनोद दुग्गल
अरविंद दवे
गुरबचन जगत
डॉ सैयद अहमद
डॉ सैयद अहमद, मणिपुर के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद का 27 सितंबर 2015 को निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. डॉ सैयद अहमद 16 मई 2015 को मणिपुर के राज्यपाल बने थे.
आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.
No comments:
Post a Comment