Thursday, September 24, 2015

Union Government give Nod to Integrated Air Command & Control System

New Integrated Air Command & Control System get NOD by Union Government.
केंद्र सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (Integrated Air Command & Control System) भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की परियोजना के कार्यान्वयन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसी क्रम में, नए आदेश एवं नियंत्रण नोड्स का गठन किया जाएगा जो मौजूदा जमीन और हवा सेंसर और वायु रक्षा प्रणाली के साथ एकीकृत होगा.


एकीकृत वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली (Integrated Air Command & Control System) के बारे में:

  1. IACCS सिस्टम भारतीय हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए अलग अलग हवा सेंसर और रडार जो एकीकृत वायु रक्षा (एडी) के लिए एक स्वचालित कमान और नियंत्रण प्रणाली है.
  2. वर्तमान में, भारत के पास 5 एकीकृत वायु कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (Integrated Air Command & Control System) नोड्स है। इऩ पाचौं नोड्स से भारतीय वायुसेना पूरे देश के लिए एक सुरक्षा छतरी उपलब्ध कराती है.
  3. इस परियोजना के पूरा होने पर, मुख्यालय को वायु सेना, थल सेना, नौसेना और नागरिक रडारों को एकीकृत जानकारी मिल जाएगी.

रक्षा क्षेत्र से सम्बधित महत्वपूर्ण जानकारी :

India and Maldive 6th Military Exercise started at Pangode. Shaheen Eagle 4 is new  version of China and Pakistan combined air force drill.

2 comments: