राजस्थान की 14 वी विधानसभा मे कुल कितनी सीटे है ?
230
200
243
203
Answer
200, राजस्थान की 14 वी विधानसभा मे 200 सीटे है.
कौनसी नदी चंबल की सहायक नदी नहीं है ?
कान्तली
काली सिन्घ
बनास
मोरेल
Answer
कान्तली, कान्तली आन्तरिक पवाह नदी है जो सीकर जिले मे बहती हैं.
अजमेर जिले मे देवली के समीप बनास मे मिलने वाली नदी है ?
पावॆती
बेडच
खारी
मन्था
Answer
खारी नदी , अजमेर जिले मे देवली के समीप बनास मे मिलने वाली नदी खारी है, इसकी कुल लम्बाई 80 किलोमीटर है.
खेतडी के निकट सिघाना क्षेत्र किस धातु के लिए जाना जाता हैं ?
तांबा
टंगस्टन
सीसा
बेंटेनाइट
Answer
तांबा , खेतडी के निकट सिघाना क्षेत्र तांबे के लिए जाना जाता हैं.
राजस्थान मे डाई अमोनिया सल्फेट उवॆरक सयंत्र कहां स्थित है ?
उदयपुर
चित्तौडगढ
भरतपुर
धौलपुर
Answer
चित्तौडगढ , राजस्थान मे डाई अमोनिया सल्फेट उवॆरक सयंत्र चित्तौडगढ मे स्थित है.
राजस्थान मे जल मीटर सयंत्र कहां स्थित है?
अजमेर
कोटा
जयपुर
उदयपुर
Answer
जयपुर , राजस्थान मे जल मीटर सयंत्र जयपुर मे स्थित है.
राजस्थान मे केफीकाडॆ योजना कब लागू की गई ?
1985
1984
1995
1994
Answer
1984 , राजस्थान मे गावं सहकारी समिती की बहूउदेशीय एवं एक ही स्थान पर सभी ऋणो वितरित करने की सुविधा पुरी करने के लिए केफीकाडॆ योजना 1984 से लागू की गई
राणा सागां का शासन काल था ?
1509-1528 ई.
1528-1536 ई.
1510-1530 ई.
1530-1543 ई.
Answer
1509-1528 ई , राणा सागां का शासन काल 1509-1528 ई. था
राजस्थान मे पटवो की हवेली कहां स्थित है ?
बीकानेर
जोधपुर
बाडमेर
जैसलमेर
Answer
जैसलमेर , 18 वी शताब्दी मे जैसलमेरी पथ्थर से निर्मित ये हवेलीयां विश्व प्रसिद्ध है
राजस्थान के प्रमुख शहर प्रतापगढ का प्राचीन नाम है ?
हाडौती
बांगड
कांठल
माड
Answer
कांठल , प्रतापगढ का प्राचीन नाम कांठल है, जबकि बांसवाड़ा, डूंगरपुर को बांगड, जैसलमेर को माड औऱ बूंदी, कोटा को हाडौती कहते थे.
No comments:
Post a Comment