Thursday, October 29, 2015

Bidhya Devi Bhandari First Female Nepal President

Bidhya Devi Bhandari First Female Nepal President.


विद्या देवी भंडारी (Bidhya Devi Bhandari) को नेपाल की महिला राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है. 54 वर्षीय भंडारी, नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी एकीकृत की सदस्य भी है. इस के साथ, वह नेपाल की नवगठित संविधान के तहत पहली महिला राष्ट्रपति बन गई है. हाल ही में इसे पुर्व खड्ग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल का 38वां प्रधानमंत्री बनाया गया है.

प्रमुख तथ्य

  • राष्ट्रपति चुनाव में, विद्या देवी भंडारी के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कुल बहादुर गुरुंग नेपाली थे.
  • भंडारी नेपाल मे राजशाही समाप्त होने के बाद वर्ष 2008 में बने देश के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति राम बरन यादव की जगह लेगी.
  • नेपाली ससंद ने देश को स्थिर करने के उद्देश्य से सितंबर में अपने नए रिपब्लिकन संघीय संविधान को मान्यता दी है. जिसके बाद राष्ट्रपति चुनाव कराये गये है. जिसके तहत नेपाल के राष्ट्रपति देश के औपचारिक प्रथम अधिकारी होंगे.

विद्या देवी भंडारी (Bidhya Devi Bhandari)

  • विद्या देवी भंडारी का जन्म भोजपुर, नेपाल में जून 1961 में हुआ.
  • विद्या देवी भंडारी महिलाओं के अधिकारों के लिए एक सक्रिय प्रचारक भी है.
  • विद्या देवी भंडारी वर्ष 2009-2011 मे नेपाल की रक्षा मंत्री भी रह चुकी है.
  • विद्या देवी भंडारी ने वर्ष 1993 मे कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य बनी, जब उनके पति, श्री मदन भंडारी की वर्ष 1993 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

No comments:

Post a Comment