Thursday, September 10, 2015

Gold Monetization Schemes of India


Gold_Monetization_Schemes
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोल्ड मुद्रीकरण योजनाओं (Gold Monetization Schemes) को मंजूरी दे दी है. अनुमोदित योजनाओं मे गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (Gold Deposit Scheme) व स्वर्ण धातु ऋण (Gold Metal Loan) है, जिसकी वर्ष 2015-16 के बजट में सरकार द्वारा घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत बांड जारी किये जाएगे, जिसके मूल्य व निवेश के समय ब्याज दर पर केन्द्र सरकार फैसला लेगी.


गोल्ड मुद्रीकरण योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं:

  1. देश के घरों और संस्थानों द्वारा आयोजित सोना जुटाना.
  2. देश में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा प्रदान करने के लिए बैंकों से ऋण पर कच्चे माल के रूप में सोना उपलब्ध कराना.
  3. घरेलू मांग पूरी करने के लिए सोने के आयात पर निर्भरता कम करना ।