केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोल्ड मुद्रीकरण योजनाओं (Gold Monetization Schemes) को मंजूरी दे दी है. अनुमोदित योजनाओं मे गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (Gold Deposit Scheme) व स्वर्ण धातु ऋण (Gold Metal Loan) है, जिसकी वर्ष 2015-16 के बजट में सरकार द्वारा घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत बांड जारी किये जाएगे, जिसके मूल्य व निवेश के समय ब्याज दर पर केन्द्र सरकार फैसला लेगी.
गोल्ड मुद्रीकरण योजना के उद्देश्य इस प्रकार हैं:
- देश के घरों और संस्थानों द्वारा आयोजित सोना जुटाना.
- देश में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा प्रदान करने के लिए बैंकों से ऋण पर कच्चे माल के रूप में सोना उपलब्ध कराना.
- घरेलू मांग पूरी करने के लिए सोने के आयात पर निर्भरता कम करना ।