Monday, September 14, 2015

Rajasthan Government Action Plan Under Amrit Yojana

Vasundhara Raje Chief Minister of the Rajasthan
राजस्थान राज्य अमृत (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) योजना के तहत राज्य वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला  पहला राज्य बन गया. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अनुमोदन के लिए कार्य योजना प्रस्तुत कर दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने दो श्रेणियों के तहत परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया है जिसमे राजस्थान के 28 शहरों मे से 13 में अमृत योजना शुरू किए जाना है.


इन शहरों को शामिल किया गया है

  1. ब्यावर, अलवर और नागौर: जल आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं के लिए शामिल.
  2. बारां, भीलवाड़ा, भीलवाड़ा, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर सिटी और सुजानगढ़: केवल जल आपूर्ति परियोजना.
  3. सीकर, भिवाड़ी और उदयपुर: केवल सीवरेज प्रबंधन परियोजना शामिल की गई है ।

No comments:

Post a Comment