करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्रा शक्ति 2015 पुणे, महाराष्ट्र में औंध सैन्य स्टेशन प्रारंभ हुआ.
किस भारतीय कंपनी ने रक्षा क्षेत्र में अमीरात रक्षा इंडस्ट्रीज कंपनी (Emirates Defence Industries Company) के साथ रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
फील्ड गन फैक्टरी कानपुर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
रिलायंस डिफेंस
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
रिलायंस डिफेंस
रक्षा क्षेत्र में अमीरात रक्षा इंडस्ट्रीज कंपनी (Emirates Defence Industries Company) के साथ रणनीतिक समझौते पर रिलायंस डिफेंस हस्ताक्षर किए, दोनों कंपनिया संयुक्त रूप से विमानन में विनिर्माण और निर्माण क्षमताओं, रक्षा वाहनों और संबद्ध क्षेत्रों के लिए अवसर तलाशने मे सहयोग करेगी.
वह एथलीट, जो हालही मे केंद्र सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया है ?
अफजल अहमद
आशीष कपूर
राम सिंह
एम.आर.पुवम्मा
एम.आर.पुवम्मा
केंद्र सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार 2015 के लिए एम.आर.पुवम्मा को चुना गया है, बबीता कुमारी को भी कुश्ती की श्रेणी के तहत अर्जुन पुरस्कार 2015 के लिए चुना गया है.
भारतीय नौसेना ने आईएनएस कोच्चि को हालही मे कमीशन किया गया है आईएनएस कोच्चि के बारे में कौन सा बयानसही नहीं है ?
यह कोलकाता श्रेणी के गाइडेड मिसाइल विध्वंसको मे शामिल होने वाले तीन जहाजों मे से दूसरा जहाज है.
यह मुंबई के मझगांव डॉक्स पर बनाया गया है.
आईएनएस कोच्चि भी 2 चेतक हेलीकाप्टरों को संचालित करने के लिए सुसज्जित है.
यह कोच्चि डॉक्स पर बनाया गया है.
यह कोच्चि डॉक्स पर बनाया गया है
भारतीय नौसेना के कमीशन किए गए नए जहाज आईएनएस कोच्चि को मुंबई के मझगांव डॉक्स पर बनाया गया है.
प्रसिद्ध मैकआर्थर फेलोशिप के लिए चुने गए भारतीय व्यक्ति का नाम क्या है ?
गीता मेनन
दीपक सी जैन
कार्तिक चंद्रन
सुब्रा सुरेश
कार्तिक चंद्रन
भारतीय मूल के अमेरिकी एसोसिएट प्रोफेसर, कार्तिक चंद्रन को गंदे पानी से ऊर्जा स्रोतों, वस्तु रसायन और उर्वरक के रूप में उपयोगी उत्पादों में प्रदूषक बदलने में अपने काम के लिए इस प्रतिष्ठित फैलोशिप के लिए चुना गया.
एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज का नाम क्या है ?
हीना सिद्धू
श्वेता सिंह
यशश्विनी सिंह
गुरप्रीत सिंह
हीना सिद्धू
हिना सिद्धू ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई एयर गन चैंपियनशिप के 10-मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतना है.
Drought (सूखा) टैक्स से क्या अर्थ है ?
राज्य में प्रति लीटर 2 रुपए का सरचार्ज कर पेट्रोल और डीजल पर शुल्क लिया जाएगा
राज्य में शराब , सिगरेट और पेय पदार्थों पर अतिरिक्त 5 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) शुल्क लिया जाएगा
इस कर का लक्ष्य राज्य में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए धन जुटाना है
उपरोक्त सभी
इस कर का लक्ष्य राज्य में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए धन जुटाना है
हाल ही मे महाराष्ट्र सरकार ने Drought (सूखा) टैक्स के जरिये राज्य में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए धन जुटाना प्रस्तावित किया है. जिसमे राज्य में प्रति लीटर 2 रुपए का सरचार्ज कर पेट्रोल और डीजल पर शुल्क लिया जाएगा, साथही राज्य में शराब , सिगरेट और पेय पदार्थों पर अतिरिक्त 5 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) शुल्क लिया जाएगा.
भारत-बांग्लादेश बिजली नेटवर्क परियोजना किस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा है ?
दक्षिण एशिया उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC)
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के क्षमता निर्माण
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का समर्थन
पारंपरिक उद्योग के उत्थान के लिए फंड की योजना को समर्थन
दक्षिण एशिया उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग
भारत-बांग्लादेश बिजली नेटवर्क परियोजना दक्षिण एशिया उप क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा है, यह ट्रंक सड़क खंड एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सड़क गलियारे का हिस्सा है.
अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति के नए आंकडो के अनुसार वर्ष 2014-15 मे कपास उत्पाद मे विश्व स्तर पर प्रथम उत्पादक देश रहा ?
चीन
तुर्की
भारत
वियतनाम
भारत
भारत चीन को पीछे छोड़ कपास उत्पादन क्षैत्र मे प्रथम उत्पादक बन कर उभरा है, अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने वर्ष 2014-15 में चीन द्वारा पंजीकृत 6.48 लाख टन के मुकाबले कपास की 6,510,000 टन (एमटी) का उत्पादन किया गया है.
राइट लाइवलीहुड पुरस्कार 2015 किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने जीता है ?
No comments:
Post a Comment