झुंपा लाहिड़ी को 2014 के राष्ट्रीय मानविकी पदक (National Humanities Medal ) के लिए चयनित किया गया है । पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकीं भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका झुंपा लाहिड़ी को वर्ष 2014 के प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल के लिए चुना गया है। उन्हें यह मेडल 10 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रदान करेंगे।
प्रमुख तथ्य :
- झुंपा भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका हैं ।
- जिनका असली नाम नीलांजना सुदेशना है।
- उनके संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज' को वर्ष 2000 में काल्पनिक लेखन के वर्ग में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था।