Tuesday, October 27, 2015

Scientists Detect Ethyl Alcohol & Glycolaldehyde Inside Comet Lovejoy

Scientists Detect Ethyl Alcohol & Glycolaldehyde Inside Comet Lovejoy

पहली बार, वैज्ञानिकों की एक टीम ने दो जटिल कार्बनिक अणुओं की खोज की है. पहला इथाइल अल्कोहल (Ethyl Alcohol) और दुसरा ग्ल्य्कोलालदेहीदे (Glycolaldehyde). इन अणुओं की खोज नासा, पेरिस की वेधशाला और अन्य संगठनों के वैज्ञानिकों द्वारा एक धूमकेतु द्वारा उत्सर्जित गैस पर की जा रही है.

इस खोज का महत्व

इन दो जटिल कार्बनिक अणुओं से जीवन के बारे मे महत्वपुर्ण जानकारी मिलना सम्भावित है. यह खोज जीवन की उत्पत्ति के लिए अग्रणी, एक परिकल्पना के बारे में महत्वपूर्ण सुराग प्रदान कर सकती हैं जिसमे धूमकेतु का पृथ्वी से टकराना बताया गया हैं.

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस खोज के लिए स्पेन के सिएरा नेवादा में स्थित Institut de Radioastronomie Millimétrique अनुसंधान संस्थान की 30 मीटर लंबी दूरबीन को उपयोग मे लिया गया.
  • यह खोज जनवरी 2015 में की गई, जब धूमकेतु लवजॉय सूर्य के सबसे करीब और सबसे अधिक प्रतिभाशाली था.
  • वैज्ञानिकों के अनुसार धूमकेतु लवजॉय ने अपने चरम गतिविधि के दौरान सबसे ज्यादा अल्कोहॉल का उत्सर्जन किया.

No comments:

Post a Comment