मैल्कम टर्नबुल को ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. मैल्कम टर्नबुल सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के आंतरिक पार्टी नेतृत्व मतदान में टोनी एबट को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 29 वें प्रधानमंत्री बने.
मैल्कम टर्नबुल बारे में अधिक जानकारी
- 1993 में मैल्कम टर्नबुल ऑस्ट्रेलियाई रिपब्लिकन आंदोलन के अध्यक्ष बने और 2000 तक इस पद पर सेवा दी.
- मैल्कम टर्नबुल का राजनीतिक करियर 2004 में वेंटवर्थ से संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने के बाद शुरू हुआ.
- मैल्कम टर्नबुल 2007 में हावर्ड सरकार में पर्यावरण और जल मंत्री थे.
- मैल्कम टर्नबुल सितंबर 2008 में लिबरल पार्टी के नेता चुने गए और विपक्ष के नेता बनाऐ गए.
No comments:
Post a Comment