Wednesday, September 23, 2015

US-India Business Council 2015 Global Leadership Award

US-India Business Council awarded Shobhana Bharatia and Indra Nooyi 2015 Global Leadership Award
अमेरिका भारत व्यापार परिषद (US-India Business Council) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा नूयी और हिंदुस्तान टाइम्स समूह की चेयरपर्सन शोभना भरतिया को दिया गया है, उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और महिला रहनुमा के तौर पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया है.
साथ ही भारतीय-अमेरिकी कलाकार नटवर भावसर को कलात्मक अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन, व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस अवसर पर अमेरिका भारत व्यापार परिषद (US-India Business Council) को संबोधित किया.
  1. हमे इस बात का ध्यान देना चाहिए कि अमेरिका भारत व्यापार परिषद (US-India Business Council) अमेरिका में भारत और अमेरिकी कंपनियों के लिए शीर्ष वकालत करने वाले समूह है.
  2. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है।

प्रसिद्ध पुरस्कार जो हाल ही में वितरित किए गए :

Vadakkunnathan-Temple Aqeela Asifi Won Nansen Refugee Award 2015 Jhumpa-Lahiri got National Humanities Medal at America.

No comments:

Post a Comment