करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
उस नगर का नाम, जहा सूरज निरीक्षण करने के लिए देश की सबसे बड़ी दूरबीन हाल ही में स्थापित की गई है ?
बबीना, उत्तर प्रदेश
उदयपुर, राजस्थान
श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश
वडोदरा, गुजरात
उदयपुर राजस्थान, चीन के बाद, उदयपुर सौर गतिविधियों की विस्तृत अध्ययन के लिए अद्वितीय बहु आवेदन सौर दूरबीन के लिए दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
स्पेस ऑब्जर्वेटरी एस्ट्रोसैट (space observatory Astrosat) क्षेत्र मे भारत का स्थान है ?
पच्चीसवां
चौथा
ग्यारवां
उनतीसवां
चौथा, 28 सितंबर को पहला स्पेस ऑब्जर्वेटरी एस्ट्रोसैट (space observatory Astrosat) लॉन्च कर भारत दुनिया का चौथा देश बन गया, जिसका अपना स्पेस ऑब्जर्वेटरी एस्ट्रोसैट हैं.
मिस्र के नए प्रधानमंत्री कौन है ?
अब्देल फतह अल सीसी
सालाह हलेल
मोहम्मद मुर्सी
शरीफ इस्माइल
शरीफ इस्माइल, मिस्र के पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शरीफ इस्माइल मिस्र के नए प्रधानमंत्री बने. इस्माइल ने राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के समक्ष शपथ ली.
वह दिन, जो दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
19 सितंबर
16 सितंबर
21 सितंबर
23 सितंबर
21 सितंबर, दुनिया भर में 21 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया गया, इस साल का थीम Partnerships for Peace- Dignity for All था.
वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जिस निदेशक को विशिष्ट वैज्ञानिक के रूप में पदोन्नत किया गया, वह है ?
डॉ टी.के अलेक्स
डॉ पी शिवकुमार
डॉ. के एन शंकरा
डॉ. पी. एस गोयल
डॉ पी शिवकुमार, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा डॉ पी शिवकुमार को विशिष्ट वैज्ञानिक के रूप में पदोन्नत किया गया, वर्तमान में वह निदेशक लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (Combat Vehicles Research and Development Establishment) अवादी, तमिलनाडु में सेवारत है.
हाल ही में भारतीय तटरक्षक दल में ICGS अपूर्व, और C-421 दो जहाजों को अपने दल मे शामिल किया है, इनका निर्माण किसने किया है ?
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, सूरत
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, सूरत
उपरोक्त मे से कोई नही
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और एलएंडटी लिमिटेड सूरत, भारतीय तटरक्षक बल के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने आईसीजीएस अपूर्व, एक तेज गश्ती पोत और लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) लिमिटेड,सूरत द्वारा इंटरसेप्टर बोट सी-421 निर्माण किया गया है.
अमेरिका भारत व्यापार परिषद ने 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार किसे दिया गया ?
इंदिरा नूयी और नटवर भावसर
इंदिरा नूयी और शोभना भरतिया
नटवर भावसर और शोभना भरतिया
उपरोक्त मे से कोई नही
इंदिरा नूयी और शोभना भरतिया, अमेरिका भारत व्यापार परिषद (US-India Business Council) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा नूयी और हिंदुस्तान टाइम्स समूह की चेयरपर्सन शोभना भरतिया को दिया गया है, जबकि नटवर भावसर को कलात्मक अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कौन से राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) और विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण बिल को पारित किया है?
उत्तर प्रदेश
तमिलनाडु
दिल्ली
राजस्थान
राजस्थान राज्य, राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों का आरक्षण विधेयक (ईबीसी) 2015 और विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक (एसबीसी) 2015 को विधानसभा मे पारित किया.
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी में भारत की ओर से ऑस्कर अवार्ड्स 2016 के लिए नामित फिल्म कौन सी है ?
खवाडा
चोत्सुकोन
खवाडा
कोर्ट
कोर्ट, चैतन्य तम्हाने द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म कोर्ट को अमोल पालेकर दवारा गठित कमेटी ने 88 वें एकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर) 2016 के सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी में भारत की ओर से नामित फिल्म मे आधिकारिक प्रविष्टि कराई.
वह अंतरिक्ष एजेंसी जिसने हाल ही में मंगल ग्रह पर मानव जीवन की सम्भांवनाओ की जांच हेतु छात्रों से नए विचार पूछे है ?
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, अमेरिका
चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन, चीन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, भारत
रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी , रूस
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, अमेरिका ने हाल ही में मंगल ग्रह पर मानव जीवन की सम्भांवनाओ की जांच हेतु छात्रों से नए विचार पूछे है
आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.
No comments:
Post a Comment