Tuesday, September 22, 2015

Current GK Question September 21 2015

Top Current GK Question September 21 2015

  1. उस नगर का नाम, जहा सूरज निरीक्षण करने के लिए देश की सबसे बड़ी दूरबीन हाल ही में स्थापित की गई है ?
    1. बबीना, उत्तर प्रदेश
    2. उदयपुर, राजस्थान
    3. श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश
    4. वडोदरा, गुजरात

  2. स्पेस ऑब्जर्वेटरी एस्ट्रोसैट (space observatory Astrosat) क्षेत्र मे भारत का स्थान है ?
    1. पच्चीसवां
    2. चौथा
    3. ग्यारवां
    4. उनतीसवां

  3. मिस्र के नए प्रधानमंत्री कौन है ?
    1. अब्देल फतह अल सीसी
    2. सालाह हलेल
    3. मोहम्मद मुर्सी
    4. शरीफ इस्माइल

  4. वह दिन, जो दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
    1. 19 सितंबर
    2. 16 सितंबर
    3. 21 सितंबर
    4. 23 सितंबर

  5. वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जिस निदेशक को विशिष्ट वैज्ञानिक के रूप में पदोन्नत किया गया, वह है ?
    1. डॉ टी.के अलेक्स
    2. डॉ पी शिवकुमार
    3. डॉ. के एन शंकरा
    4. डॉ. पी. एस गोयल
  6. हाल ही में भारतीय तटरक्षक दल में ICGS अपूर्व, और C-421 दो जहाजों को अपने दल मे शामिल किया है, इनका निर्माण किसने किया है ?
    1. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, सूरत
    2. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
    3. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, सूरत
    4. उपरोक्त मे से कोई नही

  7. अमेरिका भारत व्यापार परिषद ने 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार किसे दिया गया ?
    1. इंदिरा नूयी और नटवर भावसर
    2. इंदिरा नूयी और शोभना भरतिया
    3. नटवर भावसर और शोभना भरतिया
    4. उपरोक्त मे से कोई नही

  8. कौन से राज्य सरकार ने शैक्षिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) और विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण बिल को पारित किया है?
    1. उत्तर प्रदेश
    2. तमिलनाडु
    3. दिल्ली
    4. राजस्थान

  9. सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा श्रेणी में भारत की ओर से ऑस्कर अवार्ड्स 2016 के लिए नामित फिल्म कौन सी है ?
    1. खवाडा
    2. चोत्सुकोन
    3. खवाडा
    4. कोर्ट

  10. वह अंतरिक्ष एजेंसी जिसने हाल ही में मंगल ग्रह पर मानव जीवन की सम्भांवनाओ की जांच हेतु छात्रों से नए विचार पूछे है ?
    1. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, अमेरिका
    2. चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन, चीन
    3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, भारत
    4. रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी , रूस

आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.

No comments:

Post a Comment