भारत की राजधानी दिल्ली 2018 के जी -20 शिखर सम्मेलन आयोजित करेगी . यह फैसला नवंबर 2015 को तुर्की के शहर इस्तांबुल में आयोजित जी -20 शिखर सम्मेलन मे लिया जाएगा. हमे याद रखना होगा कि 2014 के जी -20 शिखर सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिस्बेन मे 15-16 नवंबर 2014 को किया गया था, जबकी 2016 का आयोजन चीन के शहर हांग्जो मे और 2017 का आयोजन जर्मनी की राजधानी बर्लिन मे होगा.
जी -20 गुप के प्रमुख तथ्य
जी -20 वैश्विक आर्थिक और वित्तीय सहयोग के प्रधान मंच है इसलिए इसका कोई स्थायी सचिवालय या प्रबंधन और प्रशासनिक संरचना नहीं है.
जी -20 की अध्यक्षता
हर साल जी -20 के अध्यक्ष की कुर्सी एक राष्ट्र अपने सदस्य समूहों के बीच सालाना घूमता है. वर्ष 2018 मे अध्यक्ष की कुर्सी (पद) भारत के पास होगी.
जी -20 के सदस्य राष्ट्र
भारत, ब्राजील, चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अर्जेंटीना, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, जापान, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम (यूके), दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) और यूरोपीय यूनियन.
No comments:
Post a Comment