टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस ने 2015 का वुहान ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है. इस टीम ने इस वर्ष में कुल सात विश्व टेनिस युगल खिताब जीते है, ये खिताब है: इंडियन वेल्स ओपन, मियामी ओपन, चार्ल्सटन ओपन, विंबलडन, अमेरिकी ओपन गुआंगज़ौ ओपन और वुहान ओपन महिला युगल. वुहान हुबेई प्रांत की राजधानी है, यह मध्य चीन में सबसे अधिक आबादी वाला शहर है
सानिया मिर्जा के बारे में
सानिया मिर्जा एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है, वर्तमान मे यह विश्व महिला युगल में प्रथम स्थान पर है. वह भारत की ओर से ओपन एरा में तीसरे भारतीय महिला है जिसने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एक दौर जीता है.
मार्टिना हिंगिस के बारे में
मार्टिना हिंगिस एक स्विस पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है, मार्टिना हिंगिस 209 सप्ताह तक दुनिया की नंबर 1 रह चुकी है. मार्टिना ने कुल पाँच ग्रैंड स्लैम एकल खिताब (ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीन, विम्बलडन में से एक, और यूएस ओपन में एक), ग्यारह ग्रैंड स्लैम के महिला युगल खिताब जीते है.
No comments:
Post a Comment