करंट अफेयर (Current Affairs)और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) अब हिंदी मे प्राप्त करे. Current GK Question and Answer for Competitive Exam Preparation.
भारत का पहला डॉल्फिन रिजर्व पार्क किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
आंध्र प्रदेश
पुडुचेरी
ओडिशा
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल
भारत का पहला डॉल्फिन रिजर्व पार्क, गंगा नदी डॉल्फिन को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल में स्थापित किया जाएगा.
नेपाल का 38वा प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है ?
बाबूराम भट्टाराई
खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
खिल राज रेग्मी
सुशील कोइराला
खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
नेपाल के नए प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली को बनाया गया है, वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष हैं
इंफोसिस के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे बनाया गया है ?
आशीष कपूर
राजीव बंसल
एम.आर.पुवम्मा
रंगनाथ डी मावनीकर
रंगनाथ डी मावनीकर
इंफोसिस के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी रंगनाथ डी मावनीकर को बनाया गया है इन्होने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से मैनेजमेंट (पीजीडीएम) की डिग्री में एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एम टेक की डिग्री प्राप्त कर रखी है.
उस राज्य का नाम, जिसने केटोफौन नामक गैर स्टेरॉयड दवा पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
आंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
तमिलनाडु राज्य ने गिद्ध को बचाने के लिए केटोफौन नामक गैर स्टेरॉयड दवा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
2015 का मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाले लेखक कौन है ?
संजीव सहोता
मार्लोन जेम्स
टॉम मैकार्थी
अरविन्द अडिग
मार्लोन जेम्स
2015 का मैन बुकर पुरस्कार जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स ने अपने उपन्यास "ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स" के लिए जीता है.
कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का संबंध किस देश से है ?
बांग्लादेश
नेपाल
म्यांमार
भूटान
म्यांमार
कलादान मल्टी मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट के अंर्तगत पूर्वी भारतीय बंदरगाह को समुद्र से सहारे म्यांमार में सितवे बंदरगाह के साथ कनेक्ट करना है.
वर्ष 2015 का हार्वर्ड मानवतावादी पुरस्कार विजेता का क्या नाम है ?
कैलाश सत्यार्थी
बुतरस घाली
मलाला यूसूफ़जई
टॉम मैकार्थी
कैलाश सत्यार्थी
2014 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को 2015 के हार्वर्ड मानवतावादी पुरस्कार के लिए चुना गया है.
सम्पूर्ण संसार ने 16 अक्टूबर को किस दिवस के रूप मे मनाया ?
विश्व पर्यटन दिवस
विश्व खाद्य दिवस
शांति के अंतर्राष्ट्रीय दिवस
बालिका के अंतर्राष्ट्रीय दिवस
विश्व खाद्य दिवस
16 अक्टूबर विश्व खाद्य दिवस के रूप मे मनाया गया इस बार का विषय "सामाजिक सुरक्षा और कृषि" था.
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के सहायक निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
जोस ग्रैजियानो डा सिल्वा
झुंपा लाहिड़ी
कुँधवी कदिरेसंवास
मार्लोन जेम्स
कुँधवी कदिरेसंवास
कुँधवी कदिरेसंवास को संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के सहायक निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है.
राजस्व के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मूल्यवान चिप निर्माताओं कपनी इंटेल कौन सी अमेरीकन कपंनी का अधिग्रहण करने जा रही है ?
एस के हायनिक्स
फेबीयो
अर्दुइनो
अल्ट्रा
अल्ट्रा
युरोपियन युनियन ने हाल ही मे अमेरीकन कपंनी इंटेल को 16.7 अरब डाॅलर मे अमेरीका की ही चिप निर्माता कंपनी अल्ट्रा को खरीदने की अनुमति दे दी है.
आपका धन्यवाद, कृपया हमारी वेबसाइट को शेयर जरूर करे. जिससे अधिकतम विधार्थी लाभान्वित हो सके.
No comments:
Post a Comment