Sunday, October 18, 2015

Shrihari Aney Maharashtra New Advocate General

Maharashtra State New Advocate General
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही मे संविधान के अनुच्छेद 165 के प्रावधानों के अनुसार श्रीहरी अन्ने को राज्य के एडवोकेट जनरल (एजी) के रूप में नियुक्त किया है. श्रीहरी अन्ने, सुनील मनोहर का स्थान लेगे, जिन्होने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जून 2015 में इस्तीफा दे दिया था.

श्रीहरी अन्ने

  • श्रीहरी अन्ने का जन्म 1950 में पुणे, महाराष्ट्र में हुआ. इन्होने कानून का अध्ययन पुणे में इंडियन लॉ सोसाइटी के लॉ स्कूल में किया था.
  • इन्होने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले और महाराष्ट्र सदन विवाद सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों में सरकार की पैरवी की.
  • वे महाराष्ट्र विधि आयोग के सदस्य भी है और दो दशकों से अधिक समय के लिए एक वरिष्ठ वकील के रूप में वकालत कर रहे है.

राज्य के अधिवक्ता जनरल -अनुच्छेद 165

  • राज्य का अधिवक्ता जनरल राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया गया व्यक्ति होता है जो संबंधित राज्य मे उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने योग्य होता है.
  • उनका कर्तव्य कानूनी मामलों पर राज्य सरकार को सलाह देना है.

No comments:

Post a Comment