पश्चिम-मध्य रेलवे जोन अपने सिस्टम से सभी मानव रहित क्रासिंग को समाप्त करते हुए इस क्षेत्र मे प्रथम भारतीय रेलवे जोन बन गया है. कुल 118 मानव रहित क्रासिंगो मे से 80 वित्तीय वर्ष 2014-15 व शेष 104 31 अगस्त तक चालू वित्त वर्ष में हासिल कर लिए गए.
प्रमुख तथ्य :
- पश्चिम-मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश में है.
- यह एक बड़ी सुरक्षा पहल है. जिसमे भारतीय रेल भी भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों (Geo-spatial Technologies) का उपयोग सुरक्षा क्रासिंग व्यवस्था करने के लिए भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो, ISRO) के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रहा है.
- यह प्रौद्योगिकियों एक मानव रहित क्रासिंग के आसपास के क्षेत्र में लोगों के लिए मोबाइल संदेश अलर्ट भेजने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS), भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) और रिमोट सेंसिंग के सहायता लेगी ।
No comments:
Post a Comment