उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वतमाला माउंट मैककिनले का नया नाम "डेनाली" होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी अलास्का यात्रा से ठीक पहले इसका नाम बदल कर "डेनाली" कर दिया गया है.
प्रमुख तथ्य :
प्रमुख तथ्य :
- 6168 मीटर ऊंचा माउंट मैककिनली अमेरिका का सबसे ऊंचा पहाड़ है.
- इसे 1901 में मार डाले गए पूर्व राष्ट्रपति मैककिनली के नाम पर माउंट मैककिनली कहा जाता था.
- अलास्का के लोग काफी समय से नाम बदलने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
- डेनाली का मतलब सबसे बड़ा है ।
No comments:
Post a Comment