केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन (SPMRM) को मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार ने देश भर में अगले तीन वर्षों में 300 क्लस्टरों को विकसित करने के लिए 5000 करोड़ रुपए निर्धारित किये है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन के मेजर तथ्य:
SPMRM का उद्देश्य समग्र क्षेत्रीय विकास को उत्प्रेरित करके ग्रामीण विकास समूहों को विकासित करना है.
राज्य सरकारे फ्रेमवर्क के अनुसार विकास के कार्यान्वयन के लिए समूहों की पहचान करेगी.
यह फ्रेमवर्क केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाएगा.
आदिवासी और गैर आदिवासी जिलों में समूहों के चयन के लिए एक अलग दृष्टिकोण होगा.
No comments:
Post a Comment