Tuesday, September 15, 2015

Indian Kalaripayattu Federation Get Recognition From Union Minister

Current GK about Indian Kalaripayattu Federation
खेल और युवा मामले मंत्रालय ने क्षेत्रीय खेल महासंघ के रूप में भारतीय कलारीप्पयाट्टू फेडरेशन को मानयता दे दी है. इस निर्णय से क्षेत्रीय खेल के प्रसार को बढ़ावा देने मे सहयोग मिलेगा. साथ ही, यह मान्यता आईकेएफ (Indian Kalaripayattu Federation) को भारत में कलारीप्पयाट्टू खेल के विकास भी बढ़ावा देने मे सहायक होगी.



कलारीप्पयाट्टू फेडरेशन

  1. कलारीपयाट्टू एक मार्शल आर्ट खेल है जोकि केरल के दक्षिणी राज्य में खेला जाता है.
  2. यह तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व केरल में एक मार्शल आर्ट शैली के रूप में प्रारंभ हुआ था.
  3. कलारी शब्द का अर्थ एक युद्ध और युद्ध के मैदान है।

No comments:

Post a Comment