भारतीय लघु फिल्म, An Old Dog’s Diary ने लंदन फिल्म महोत्सव (LFF) में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार- 2015 जीता है. यह फिल्म 11 मिनट की है जिसे साई हेरेडिया और सुमोना गोयल द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म की कहानी भारतीय हरावल चित्रकार फ्रांसिस न्यूटन सूजा के काम और उनके चित्रो की पहेली पर आधारित भारतीय संस्कृति का चित्रण करती है. इससे पहले इस फिल्म को 2015 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था.
लंदन फिल्म महोत्सव
- लंदन फिल्म महोत्सव वर्ष 1957 में स्थापित किया था. यह हर साल लंदन में आयोजित किया जाता है.
- इसमे वे फिल्मे चयनित की जाती है जिन्होने मौलिकता, रचनात्मकता, दृष्टि से विश्व सिनेमा मे अच्छा प्रदर्शन किया है.
- यह ब्रिटिश फिल्म संस्थान और यूनाइटेड किंगडम द्वारा आयोजित किया जाने वाला सबसे बड़ा सार्वजनिक फिल्म समारोह है.
- इसमे 50 देशो की लगभग 300 श्रेणीयो मे फिल्म दिखाई जाती है.
No comments:
Post a Comment